बुधवार, 28 दिसंबर 2011

विजय मुकुट पहनायेंगे

आज माँ की काव्य मंजूषा से एक अनमोल रचना आपके लिये प्रस्तुत कर रही हूँ ! इसका सृजनकाल भारत की स्वतन्त्रता से पूर्व का है ! माँ की लेखनी की धार कितनी प्रखर और उनकी रचना का कथ्य कितना प्रेरक है इसका आकलन आप स्वयं करें और रचना का आनद उठायें !

आशायें हैं मुझे हँसाती भारत मेरे जीवन धन ,
आज नहीं तो कल तक तेरे कट जायेंगे सब बंधन !

तू स्वतंत्र होगा गूँजेगी घर-घर तेरी जय जयकार ,
विजय पताका फहराएगी कीर्ति दीप्त शोभा साकार !

मचल पड़े फिर मृत्युलोक में आने को वे तेरे लाल ,
भीष्म, भीम, अर्जुन, प्रताप, अभिमन्यु, शिवाजी, मोतीलाल !

हम सब पहन केसरी बाना साका साज सजायेंगे ,
अब भी भारत शून्य नहीं वीरों से यह दिखलायेंगे !

आज शिवा, दुर्गा, चामुण्डा देशभक्त ये वीर सुभट ,
ढिल्लन, सहगल, शाहनवाज़, सेनापति बन कर हुए प्रकट !

चमक पड़ी है अब कण-कण में बन स्वतन्त्रता चिनगारी ,
उमड़ उठे हैं शस्त्र उठाने बालक, वृद्ध, युवा, नारी !

पुन: पूर्व गौरव का तेरे मस्तक तिलक लगायेंगे ,
प्यारे भारत शीघ्र तुझे हम विजय मुकुट पहनायेंगे !

दे आशीष बढ़ा पग आगे विजय ध्वजा फहरायें हम ,
मातृभूमि पर हँसते-हँसते मस्तक भेंट चढायें हम !


किरण





10 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही प्रभावशाली कविता....
    पर दुख भी हो रहा है...हमारे बुजुर्गों ने कितने उत्साह..उछाह से भारत की स्वतंत्रता की कल्पना की थी....कितने सपने संजोये थे...और हमने क्या हाल कर दिया है इस देश का...शर्मसार हैं सारे भारतवासी

    जवाब देंहटाएं
  2. कितना उत्साह रहा होगा आज़ादी पाने का .. और आज देश का क्या हाल है देखकर मन क्षोभ से भर जाता है .

    बहुत सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्दर प्रेरक देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत आभार.

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह बहुत खूब, बेहद उम्दा बेहतरीन रचना !
    आभार !!


    मेरी नई रचना
    एक ख़्वाब जो पलकों पर ठहर जाता है

    जवाब देंहटाएं
  5. desh bhakti se ot-prot....
    behad khoobsoorat rachna....hindi ka itna achchha prayog ab kahan...!!

    जवाब देंहटाएं
  6. प्रेरक और खुबसूरत रचना.....नववर्ष की शुभकामनायें.....

    जवाब देंहटाएं
  7. उस समय के लिये बड़ी ही सशक्त और आशावादी कविता।

    जवाब देंहटाएं
  8. वीर रस से लवलेश प्रेरक रचना।
    नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें....

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुंदर प्रभाव शाली जोशीली रचना,....
    नया साल आपके जीवन को प्रेम एवं विश्वास से महकाता रहे,

    --"नये साल की खुशी मनाएं"--

    जवाब देंहटाएं