सोमवार, 20 जून 2011

प्रेरणा

युग बदलता देख कवि तुम भी बदल दो भावनायें !

वेदना की ज्वाल जग में शान्ति का संदेश लाये ,
धधकती चिंता चिता बन राख जग में मुक्ति पाये ,
त्याग की दृढ़ भावना कवि हृदय की बहुमूल्य निधि हो ,
वज्र सा कर्तव्य पथ हो सुगम, दायें हाथ विधि हो ,
पा नया अवलंब पुष्पित पल्लवित हों कामनायें !
युग बदलता देख कवि तुम भी बदल दो भावनायें !

शून्य नभ में झिलमिलायें आश के स्वर्णिम सितारे ,
नयन सीपि के धवल मुक्ता दया करके पग पखारें ,
आपदाओं की लहरियों बीच पंकज सरसरायें ,
खिल उठें कवि हृदय, हों सुकुमार सुख की लालसायें ,
नित्य पलटें पृष्ठ जीवन का नया कवि कल्पनायें !
युग बदलता देख कवि तुम भी बदल दो भावनायें !

मधुर स्मृति गीत हर लें उर क्षतों की विषद् पीड़ा ,
अमर जीवन में विरह की एक होवे मिलन व्रीड़ा ,
जागरण की मधुर स्मृति स्वप्न में बन मूर्त आयें ,
विश्व की रंगीनियाँ उर पर न अब अधिकार पायें ,
दूर रह कर प्रिय करें स्वीकृत अकिंचन अर्चनायें !
युग बदलता देख कवि तुम भी बदल दो भावनायें !


किरण

15 टिप्‍पणियां:

  1. एक सकारात्मक सोच लिए हुए सुन्दर कविता

    जवाब देंहटाएं
  2. विश्व की रंगीनियाँ उर पर न अब अधिकार पायें ,
    दूर रह कर प्रिय करें स्वीकृत अकिंचन अर्चनायें !
    युग बदलता देख कवि तुम भी बदल दो भावनायें !
    bahut sunder panktiyan...!!

    जवाब देंहटाएं
  3. दूर रह कर प्रिय करें स्वीकृत अकिंचन अर्चनायें !
    युग बदलता देख कवि तुम भी बदल दो भावनायें !
    --
    बहुत भावप्रणव रचना!

    जवाब देंहटाएं
  4. युग बदलता देख कवि तुम भी बदल दो भावनायें !
    सुन्दर कविता - विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  5. शून्य नभ में झिलमिलायें आश के स्वर्णिम सितारे ,
    नयन सीपि के धवल मुक्ता दया करके पग पखारें ,
    आपदाओं की लहरियों बीच पंकज सरसरायें ,
    खिल उठें कवि हृदय, हों सुकुमार सुख की लालसायें ,
    सकारात्मक सोच और बहुत अच्छा शब्द संयोजन

    जवाब देंहटाएं
  6. शून्य नभ में झिलमिलायें आश के स्वर्णिम सितारे ,
    नयन सीपि के धवल मुक्ता दया करके पग पखारें ,
    बेहतरीन शब्‍द रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  7. कवि हृदय की भावनाएं ही तो नहीं बदलतीं ... सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  8. कविता क्या है , ह्रदय-समुद्र की गहराइयों के मंथन से निकला अमृत-कलश है.

    जवाब देंहटाएं
  9. अद्भुद शब्द चयन और भाव पूर्ण रचना |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  10. दूर रह कर प्रिय करें स्वीकृत अकिंचन अर्चनायें !
    युग बदलता देख कवि तुम भी बदल दो भावनायें !
    बहुत खूबसूरत रचना |

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत खुबसूरत भावप्रवण रचना...
    आद किरण जी की लेखनी को नमन...
    सादर...

    जवाब देंहटाएं
  12. सकारात्मक सोच दर्शाती रचना....

    जवाब देंहटाएं